Home राष्ट्रीय दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, कहा- ‘ईद में गले मिलना इस्लाम...

दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, कहा- ‘ईद में गले मिलना इस्लाम का नियम नहीं

332

वबंद, सैयद उवैस अली: इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने एक फतवे में ईद के दिन गले मिलने को बिदअत यानि गलत करार दिया है. ईद से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, फतवा चर्चा का विषय बन रहा है. दारुल उलूम के फतवे का उलेमा ने भी समर्थन किया है. आधुनिक दौर में ईद के त्यौहार पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देने का चलन बढ़ता ही जा रहा है. इस चलन पर पाकिस्तान से दारुल उलूम देवबंद के इफ्ता विभाग से लिखित सवाल कर पूछा गया कि क्या शरई एतबार से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देना सही है या नहीं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस फतवे में दारुल उलूम के मुफ्ती-ए-कराम ने दो टूक कहा है कि है कि खास ईद के दिन या रीत बनाकर गले मिलना बिदअत है.