Home खेल-जगत दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, विश्वकप से बाहर हुए तेज गेंदबाज डेल...

दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, विश्वकप से बाहर हुए तेज गेंदबाज डेल स्टेन

278

साउथैम्पटन: आईसीसी विश्व कप-2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अ्रफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण क्रिकेट के महाकुंभ से बाहर हो गए हैं. स्टेन को आईपीएल के 12वें संस्करण में कंधे में चोट लग गई थी. वह विश्कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. मीडिया में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्वकप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने बाकी टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन के स्थान पर ब्यूरोन हेंडरिक्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि स्टेन बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेयुरन हेनड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है. स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका को लुंगी नगिदी की कमी भी खलेगी. वह भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 10 दिन तक बाहर रहेंगे.