Home मध्य-प्रदेश सफाई कामगार श्री अजय श्रवण निलंबित

सफाई कामगार श्री अजय श्रवण निलंबित

462

आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री व्ही.एस. चौधरी कोलसानी ने श्री अजय श्रवण सफाई कामगार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री श्रवण के विरुद्ध लोकायुक्त कार्यालय द्वारा पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत की मांग करने पर आरोपी बनाया जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद श्री श्रवण को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है।