Home खेल-जगत टीम इंडिया ने की 6 अलग-अलग एंगल से डायरेक्ट थ्रो की प्रैक्टिस

टीम इंडिया ने की 6 अलग-अलग एंगल से डायरेक्ट थ्रो की प्रैक्टिस

233

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) शुरू हो चुका है. खिताब के दावेदार इंग्लैंड की शानदार जीत हो चुकी है. पाकिस्तान भी 105 रन पर ढेर होकर शर्मसार हो चुका है. अब भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को अब टीम इंडिया (Team India) के मैच का इंतजार है. भारतीय टीम का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होना है. भारतीय क्रिकेटर भी इस मैच से पहले कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहते. इसके तहत वे ना सिर्फ बैटिंग और बॉलिंग, बल्कि फील्डिंग का भी स्पेशल ट्रेनिंग सेशन रख रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने गुरुवार को फील्डिंग और विकेट पर थ्रो करने की स्पेशल ट्रेनिंग की टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद फील्डिंग कोच आर. श्रीधर (R Sridhar) ने बताया, ‘आज हमने फील्डिंग का दिलचस्प सेशन किया. हमने तय किया कि आज विकेट पर डायरेक्ट थ्रो करने की ट्रेनिंग करेंगे. हमारा फोकस अलग-अलग एंगल से नॉनस्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो करना था. हमने राउंड-ओक्लॉक ट्रेनिंग सेशन से शुरुआत की.’