Home मध्य-प्रदेश आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे का दौरा कार्यक्रम

आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे का दौरा कार्यक्रम

403

आयुष राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे 26 अगस्त को सिवनी में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। श्री कावरे 27 अगस्त को बालाघाट में जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से भेंट कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यमंत्री 28 अगस्त को आमजन से भेंट कर जन समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा करेंगे।