Home मध्य-प्रदेश भोपाल पुलिस ने 200 से ज्यादा चेकिंग पाॅइंट लगाए, इब्राहिमगंज पूरी तरह...

भोपाल पुलिस ने 200 से ज्यादा चेकिंग पाॅइंट लगाए, इब्राहिमगंज पूरी तरह बंद; लोगों ने दो दिन पहले ही राशन लेकर घरों में रख लिया

384

भोपाल. मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन है। ऐसे में गलियों से लेकर मुख्य रास्तों पर सन्नाटा पसरा है। किराने की दुकान से लेकर शराब दुकानों तक को बंद किया गया है। अनलॉक-1 के बाद पहली बार प्रदेश में एक दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। सिर्फ जरूरत की सेवाओं को ही बहाल रखा गया है। इधर, राजधानी के सबसे बड़े हॉटस्पाॅट इब्राहिमगंज में आज से 7 दिन का टोटल लॉकडाउन शुरू हो गया है। लोगों ने दो दिन पहले ही जरूरत के सभी सामान अपने घरों में रख लिए थे। हालांकि, इस इलाके में नगर निगम की टीम जरूरत पड़ने पर जरूरत के सामान की सप्लाई करेगी।

सुबह से ही राजधानी समेत प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गईं। भोपाल में कलेक्टर के आदेश पर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में पुलिस के 200 से अधिक चेकिंग पाॅइंट लगाए गए हैं। इसके साथ कई प्रमुख मार्गों- जेके रोड से मिनाल के रास्ते अयोध्या बायपास को जाने वाले और भेल के कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देने के लिए मोबाइल वैन से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है।