Home मध्य-प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव तामोट में 1132 करोड़ रुपए के निवेश कार्यों एवं...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव तामोट में 1132 करोड़ रुपए के निवेश कार्यों एवं 416 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

14

औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन/लोकार्पण कर वितरित करेंगे आशय पत्र
तमोट में विस्तार लेगा औद्योगिक क्षेत्र, निवेश की दिशा में आगे बढ़ेगा प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के अपने सतत प्रयासों के क्रम में 8 अगस्त को रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में निवेश संवाद, इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा उद्योगों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और कार्य संस्कृति का प्रतिबिंब है, जिसमें नीति के साथ क्रियान्वयन को भी बराबरी का महत्व दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव तामोट में संचालित सागर मैन्युफैक्चरर प्रा. लि. की इकाई का भ्रमण करेंगे और रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेसर्स आनंद टैक लास्ट प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक पार्क का भ्रमण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और प्रदेश में बन रहे निवेश अनुकूल वातावरण से उन्हें अवगत कराएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 566 करोड़ रुपए के निवेश एवं 1781 रोजगार देने वाली 14 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ आशय पत्र वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 416 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 300 करोड़ निवेश एवं 970 रोजगार देने वाली 6 इकाइयों का भूमिपूजन और 116 करोड़ रुपए से अधिक निवेश एवं 211 रोजगार देने वाली 6 इकाइयों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को भूमि आवंटन से संबंधित आशय-पत्र प्रदान करेंगे और औद्योगिक विकास के प्रति प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को साझा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह प्रयास निवेशकों को आश्वस्त करने के साथ-साथ युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों का रास्ता भी खोलेगा।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा एमएसएमई प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र सिंह प्रदेश की औद्योगिक रणनीति और नीतिगत परिवर्तनों की जानकारी साझा करेंगे। जे.बी.एम, विनप्रो और मंडीदीप औद्योगिक एसोसिएशन जैसे प्रमुख निवेशक समूहों के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल और प्रदेश की निवेश फ्रेंडली नीतियों के संबंध में विचार साझा करेंगे।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा और विधायक श्री नारायण सिंह पंवार भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

इन औद्योगिक इकाइयों का होगा भूमि पूजन

क्र.इकाई का नामस्थानसेक्टरप्रस्तावित निवेश (करोड़ में)प्रस्तावित रोजगार
1.मेसर्स जे.बी.एम. ऑटोतामोटऑटो पार्टस155400
2.मेसर्स श्री बालाजी रोटोपैकमंडीदीपपैकेजिंग50200
3.मेसर्स पोलीहोज इंडिया लि.तामोटऑटो पार्टस50200
4.मेसर्स श्री बालाजी माइक्रो प्रिसीशन प्रा.लि.मंडीदीपइंजीनियरिंग2550
5.मेसर्स ओम टेलिकॉम लॉजिस्टिक्सबगरोदालोजिस्टिक्स10100
6.भंवरदीप कॉपर स्ट्रीप्स प्रा.लि.मंडीदीपउच्च परिशुद्धता तांबे के प्लैट1020
योग300970

इन औद्योगिक इकाइयों का होगा लोकार्पण

क्र.इकाई का नामस्थाननिवेश (करोड़ में)रोजगार
1.मेसर्स टेकफेब इंडिया प्रा.लि.मंडीदीप90110
2.मेसर्स मेजेस्टिक बासमती राइसमंडीदीप1850
3.मेसर्स धाकड़ इंजीनियरिंग सर्विसमंडीदीप1.514
4.मेसर्स वीयरटेक इंजीनियर्समंडीदीप2.318
5.मेसर्स इसान इंडस्ट्रीजमंडीदीप1.39
6.मेसर्स कनेक्ट वाइडमंडीदीप310
योग 116.10211

आशय पत्र वितरण

क्र.इकाई का नामसेक्टरनिवेश (करोड़ में)रोजगार
1.विनप्रो रिसाइकल्स लि.प्लास्टिक125500
2.चोईथराम फूड्सखाद्य प्रसंस्करण37102
3.बिलीफ फूड्स प्रा. लि.बेवरेजेज (खाद्य प्रसंस्करण)25100
योग187702