Home धर्म-एवं-ज्योतिष कब है गणगौर व्रत, शुभ मुहूर्त, महत्व एवं पूजा विधि।

कब है गणगौर व्रत, शुभ मुहूर्त, महत्व एवं पूजा विधि।

19

साल 2025 में गणगौर व्रत 31 मार्च को है. यह व्रत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाएगा

इस दिन की खास बातें:

  • पंचांग के मुताबिक, 31 मार्च को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि शुरू होगी
  • यह तिथि 1 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 42 मिनट परखत्म होगी
  • उदया तिथि के मुताबिक, इस साल गणगौर का व्रत 31 मार्च को रखा जाएगा 
  • इस दिन गौरी पूजा की जाती है . 

गणगौर व्रत का महत्व

  • गणगौर व्रत का विशेष महत्व विवाहित महिलाओं के लिए है. 
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस व्रत को रखने वाली महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. 
  • कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रखती हैं. 
  • मान्यता है कि इससे उन्हें मनचाहा वर मिलता है. 
  • पूजा में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है.
  • गणगौर पूजा विधि
  • गणगौर व्रत के दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनना चाहिए। इसके बाद, मिट्टी से भगवान शिव और माता गौरी की मूर्तियाँ बनाकर उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाने चाहिए। 
  • इसके पश्चात, विधिपूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए। 
  • भगवान शिव और माता पार्वती को चंदन, अक्षत, रोली, और कुमकुम लगाना चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें दूर्वा चढ़ानी चाहिए। 
  • भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष धूप और दीप जलाना चाहिए। उन्हें चूरमे का भोग भी अर्पित करना चाहिए। 
  • एक थाली में चांदी का सिक्का, सुपारी, पान, दूध, दही, गंगाजल, हल्दी, कुमकुम, और दूर्वा डालकर सुहाग जल तैयार करें। 
  • फिर, दूर्वा से इस सुहाग जल को भगवान शिव और माता पार्वती पर छिड़कें, और अंत में इसे घर के सदस्यों पर भी छिड़कें।