Home मध्य-प्रदेश उप मुख्यमंत्री ने पुनर्घनत्वीकरण योजना से नवनिर्मित दुकानों का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री ने पुनर्घनत्वीकरण योजना से नवनिर्मित दुकानों का किया लोकार्पण

11

रीवा में विकास का अच्छा माहौल बना है – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत नवनिर्मित 20 दुकानों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 20 दुकानों का लोकार्पण किया गया है। व्यापारियों को इन दुकानों में पहले के मुकाबले दुगुना स्थान उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल 26.40 वर्ग मीटर है। साथ ही दुकानों के सामने 6 मीटर की रोड भी विकसित की गई है। अब व्यापारी इनमें ठीक ढंग से अपना व्यापार कर सकेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर सिरमौर चौराहे को अच्छे बाजार के रूप में स्थापित करना है। उप मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि डस्टबिन का उपयोग करने से कचरा इधर-उधर बिखरा नहीं रहेगा। यदि कोई कचरा सड़क पर फेकता है तो उसे ऐसा करने से रोकने के साथ ही उसे डस्टबिन में कचरा डालने के लिए समझाइश दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरे रीवा शहर की अच्छे से सफाई करे और हम शहर को गंदा न करें तो सफाई के मामले में इंदौर को भी पीछे छोड़ा जा सकता है।