Home Uncategorized बसों से मरीजों को इलाज के लिए भेजा गया भोपाल एवं जबलपुर

बसों से मरीजों को इलाज के लिए भेजा गया भोपाल एवं जबलपुर

232

चौथे दिन 7879 पंजीयन तथा 158 ऑपरेशन


Syed Javed Ali
मण्डला – 7 से 14 नवम्बर तक आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के चौथे दिन मरीजों को कुल 6 बसों से भोपाल एवं जबलपुर के लिए रवाना किया गया। राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा तथा संपतिया उईके ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। कुल 7 बसों से लगभग 160 मरीजों को इलाज के लिए भेजा गया, जिनमें से 105 मरीजों को भोपाल तथा शेष मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए जबलपुर रवाना किए गए। शिविर में दिनभर इलाज के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। शिविर में अब तक कुल 25345 पंजीयन तथा 706 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। विशिष्ट अतिथियों ने शिविर की व्यवस्थाओं एवं मरीजों का हाल जानने के लिए खेल मैदान में उपस्थित हुए।

 

विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने किया रक्तदान –
शिविर में मरीजों के लिए रक्त की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने रक्तदान भी किया। उन्होंने सभी को मरीजों के मदद् के लिए रक्तदान करने की अपील की। शिविर की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित सभी बड़े प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

चौथे दिन 7879 पंजीयन, 158 ऑपरेशन –
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नवम्बर को 5243 मरीजों का पंजीयन तथा 158 ऑपरेशन हुए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 23 सामान्य, 56 दंत, 53 नेत्र रोग सहित कुल 132, कटरा में 14 तथा योगीराज अस्पताल में 9 अस्थि तथा 3 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 8 नवम्बर को कुल 5452 पंजीयन तथा 145 ऑपरेशन किए गए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 14 सामान्य, 73 दंत, 29 नेत्र रोग सहित कुल 116, कटरा में 17 तथा योगीराज अस्पताल में 7 अस्थि, 5 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 9 नवम्बर की अंतिम स्थिति में 6771 पंजीयन तथा 245 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 30 सामान्य, 83 दंत, 102 नेत्र रोग सहित कुल 215, कटरा में 18 तथा योगीराज अस्पताल में 5 अस्थि, 7 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 10 नवम्बर की अनंन्तिम स्थिति में 7879 पंजीयन तथा 158 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 22 सामान्य, 75 दंत, 38 नेत्र रोग सहित कुल 135, कटरा में 12 तथा योगीराज अस्पताल में 6 अस्थि, 5 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 11 ऑपरेशन किए गए। इस प्रकार शिविर में अब तक कुल 25345 पंजीयन तथा 706 ऑपरेशन किए गए, जिनमें जिला चिकित्सालय में 598, कटरा में 61 तथा योगीराज में 47 ऑपरेशन किए गए।

दिव्यांगों के मोबाईल कोर्ट में सुनी गई समस्याऐं –
दिव्यांगजनों के लिए महात्मा गांधी खेल मैदान में चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक ने दिव्यांगों से संबंधित विभिन्न मामलों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने दिव्यांगों से संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, उपसंचालक सामाजिक न्याय अनिल कोचर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मोबाईल कोर्ट में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने, 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण, शासकीय रोजगार एवं नौकरियों में आरक्षण, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत् शासकीय आदेश एवं अन्य सरकारी निर्देशों के तहत् प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं, दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार की भेदभाव तथा दिव्यांगों के अधिकारों का हनन करने से संबंधित शिकायत सुनी गई।

राहत शिविर में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड –
महात्मा गांधी खेल मैदान में बने विशाल पंडाल के पंजीयन कक्ष क्रमांक 25 एवं 26 में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। अब तक 620 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं समग्र आईडी अपने साथ रखना होगा। इस योजना के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 1399 बीमारियों का इलाज, जांच एवं ऑपरेशन के लिए 5 लाख तक का लाभ दिया जाता है।