Home धर्म-एवं-ज्योतिष अगर नहीं हो पा रही है बेटी की शादी, तो आजमाएं कार्तिक...

अगर नहीं हो पा रही है बेटी की शादी, तो आजमाएं कार्तिक माह का ये उपाय, मिलेगा सुयोग्य वर

105

अगर आप भी अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं लेकिन अड़चनों का सामना करना पड़ रहा और किसी न किसी वजह से शादी (marriage obstacles) रुक जा रही है, शादी का योग्य नहीं बन रहा तो वर्षों से चले आ रहे इस उपाय को अपनाकर देखिए.

सनातन धर्म में तुलसी (tulsi importance) का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के विधि- विधान से पूजा अर्चना करने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन की प्राप्ति होती है. 

29 अक्टूबर 2023 से कार्तिक मास का शुभारंभ हो रहा है जो 27 नवंबर 2023 यानी कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) के दिन समाप्त होगा. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक मास में तुलसी विवाह केरने से कुंवारी कन्याओं के शादी का योग्य बनता है और उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. ठीक इसी तरह अगर कुंवारे वर को भी सुयोग्य कन्या मिलती है.