Home धर्म-एवं-ज्योतिष समुचित जल-वृष्टि के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकाल मंदिर में किया...

समुचित जल-वृष्टि के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकाल मंदिर में किया महारूद्र अनुष्ठान

106

प्रदेश में समुचित जल-वृष्टि के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महारूद्र अनुष्ठान किया। अनुष्ठान में 1331 रूद्र पाठ किये गये। श्रावण-भादव माह में इस अनुष्ठान का अत्यधिक महत्व है। पं.घनश्याम पुजारी, पं.आशीष पुजारी, पं.यश-प्रदीप गुरू, पं.राधेश्याम शास्त्री, पं.लोकेश व्यास, पं.महेश पुजारी सहित कुल 66 पुजारियों ने महारूद्र अनुष्ठान सम्पन्न करवाया।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल और पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय उपस्थित थे।