Home मध्य-प्रदेश श्रद्धा सुमन सेवा समिति के सदस्य 300 से अधिक दिवंगतों की अस्थि...

श्रद्धा सुमन सेवा समिति के सदस्य 300 से अधिक दिवंगतों की अस्थि का करेगी विसर्जन

263

इंदौरः कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है , इसी तरीके से मरने के बाद भी जिसका कोई नहीं होता उनकी अस्थियों के विसर्जन के लिए भी समाज में कोई न कोई होता ही है. ऐसे ही इंदौर की श्रद्धा सुमन सेवा समिति है जो अज्ञात मरे हुए लोगों की अस्थियों का विसर्जन देश की पवित्र नदियों में करती हैं. आज इस समिति के सदस्य 300 अज्ञात लोगों की अस्थियों को लेकर खंडवा पहुंचे. यहां से वहां इलाहाबाद जाएंगे और पवित्र गंगा नदी में गंगा दशहरे के दिन  इन अस्थियों का विसर्जन करेंगे . खंडवा में भी अज्ञात लोगों का अंतिम संस्कार करने वाली पूर्णिमा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों में इनका अभिनंदन किया. इंदौर की श्रद्धा सुमन सामाजिक सेवा समिति  का 16 सदस्य दल खंडवा पहुंचा. उनके हाथों में एक बड़ा कलश था जिसमें 300 ऐसे लोगों की अस्थियां थी  जिनका कोई नहीं था. ऐसे अज्ञात लोगों का अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी अस्थियों को इकट्ठा करके यह समिति पवित्र नदियों में विसर्जित करती है. जिससे उनकी आत्मा को शांति मिल सके. इंदौर की यह समिति पिछले 20 वर्षों से  यह काम कर रही है और इन 20 वर्षों में 16000 अज्ञात लोगों की अस्थियों को देश की विभिन्न पवित्र नदियों में  प्रवाहित कर चुकी है. यह समिति लावारिस, अज्ञात और उन ज्ञात लोगों की अस्थियों का भी विसर्जन करती हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होती है. उनका उद्देश्य होता है कि नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी और गंगा दशहरे पर गंगा नदी में इन अस्थियों को पूरे विधि-विधान से विसर्जित किया जाए जिससे आत्मा को शांति मिले .