Home अंतर्राष्ट्रीय अमेरिका से तनाव के बीच चीन और रूस आर्थिक मंच पर दिखाएंगे...

अमेरिका से तनाव के बीच चीन और रूस आर्थिक मंच पर दिखाएंगे एकजुटता

438

मॉस्को : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आर्थिक ताकत दिखाने के लिए रूस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के प्रति दोनों मुल्कों ने इस मंच के जरिए एकजुटता दिखाने की कोशिश की. शी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के लिए तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को मॉस्को पहुंचे और क्रेमलिन में हुई बैठक के दौरान रूसी नेता को अपना “सबसे अच्छा मित्र” बताया. दौरे के समापन के वक्त शी और उनके मेजबान वार्षिक ‘सेंट पीटर्सबर्ग इकोनॉमिक फोरम’ के एक पूर्ण सत्र में नजर आएंगे. रूस को उम्मीद है कि इस मंच के जरिए वह अनिश्चित कारोबारी माहौल के बावजूद विदेशी निवेशकों को लुभाने में कामयाब रहेंगे. शी सतत विकास एवं बहुपक्षीय सहयोग पर चीन के विचार रखेंगे.