Home खेल-जगत जानिए क्यों न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम थी यह बड़ी जीत

जानिए क्यों न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम थी यह बड़ी जीत

247

नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup) में हर टीम के लिए पहला मैच बहुत खास होता है और इस बार बाकी टीमों की तरह न्यूजीलैंड के लिए भी खास था, लेकिन ज्यादा खास था. न्यूजीलैंड टीम को यह मैच श्रीलंका के खिलाफ (New Zealand vs Sri Lanka)  खेलना था. शुरू से ही कहा जा रहा था की मैच में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका टीम पर भारी रहेगी. हालिया रिकॉर्ड पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में थे. लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड के लिए बहुत जरूरी था कि वह यह मैच बड़े अंतर से जीते. इसकी वजह उसका पिछला अभ्यास मैच था  कितने आगे थी न्यूजीलैंड श्रीलंका से इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले श्रीलंका को केवल 136 रन पर समेट कर केवल 17वें ओवर में ही मैच 10 विकेट से जीत लिया. दोनों ही टीमों के बीच इस मैदान पर मुकाबला छह साल बाद हो रहा था . वह मैच न्यूजीलैंड ने जीता था. विश्व कप में दोनों ही टीमें 10 बार आमना सामना कर चुकी हैं. इमें से छह में श्रीलंका को जबकि चार में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी. वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से चार न्यूजीलैंड ने जीते थे.लेकिन इस बार इस मैच से पहले वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के आत्म विश्वास की धज्जियां यूं उड़ाई थीं कि केन विलियमसन के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत के मायने बहुत बढ़ गए थे.