Home मध्य-प्रदेश मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में ग्रामीण पथ-विक्रेता ऋण वितरण कार्यक्रम में हुए...

मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में ग्रामीण पथ-विक्रेता ऋण वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

325

ग्राम सिनावल को विकास कार्यों के लिये एक करोड़ से अधिक की सौगात मिली
689 ग्रामीण पथ-विक्रेता हुए लाभान्वित

 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम सिनावल में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना अंतर्गत जिले के 689 ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरण प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने ग्राम सिनावल में एक करोड़ 10 लाख 41 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात भी दी।

डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को 10-10 हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के उपलब्ध कराई जा रही है। इस राशि से उन्हें अपना व्यवसाय करने में आवश्यक मदद मिल सकेगी। डॉ. मिश्रा ने ग्राम सिनावल में चारागाह निर्माण, सुदूर सड़क निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, पहुँच रोड निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण, पानी की टंकी और प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्री-वॉल सहित विभिन्न कार्यों के लिये एक करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

कार्यक्रम में श्री वीर सिंह कमरिया, श्री योगेश सक्सेना, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री अतुल भूरे चौधरी और अन्य जन-प्रतिनिधिगण मौजूद थे।