Home Uncategorized नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने ली भोपाल मास्टर प्लान...

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने ली भोपाल मास्टर प्लान की जानकारी

370

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल मास्टर प्लान के संबंध में जानकारी ली। बैठक में पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से भोपाल मास्टर प्लान के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने भोपाल मास्टर प्लान में सुझाव एवं आपत्ति की स्थिति की भी जानकारी ली। भोपाल मास्टर प्लान पर आगामी 9 अगस्त तक आपत्ति/सुझाव दिये जा सकते हैं। इसके बाद समिति इन आपत्तियों/सुझावों पर विचार कर रिपोर्ट देगी।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक आबादी के सभी शहरों का मास्टर प्लान बन चुका है। कुल 88 शहरों का मास्टर प्लान बन कर लागू हो चुका है। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश श्री अजीत कुमार एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।