Home मध्य-प्रदेश नया सिस्टम 13 जुलाई से बनेगा, शाम से रिमझिम शुरू हो जाएगी;...

नया सिस्टम 13 जुलाई से बनेगा, शाम से रिमझिम शुरू हो जाएगी; 14 और 15 जुलाई को प्रदेशभर में कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी

373

भोपाल. मध्यप्रदेश में 2 दिन बाद 13 जुलाई की शाम से बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद 3 दिन तक प्रदेश में जमकर पानी गिरेगा। कहीं-कहीं तो 50 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि अभी द्रोणिका हिमालय के तराई में चली गई है। ऐसे में इसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण सेंट्रल पार्ट में बारिश नहीं हो पा रही है। सोमवार से यह करीब डेढ़ किमी ऊपर आ जाएगी, उसके बाद से प्रदेश में बारिश होने लगेगी। शाम के बाद बारिश का दौरा शुरू हो जाएगा। उसके बाद 14 और 15 को प्रदेश के लगभग सभी संभागों में जमकर पानी गिरेगा।

भोपाल: अभी भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार
इधर, प्रदेश की राजधानी में जून में रिकॉर्ड बारिश के बाद जुलाई में अब तक ज्यादा पानी नहीं गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन तक इसी तरह मौसम रहेगा। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण दिन में राहत रहेगी। सोमवार शाम से यहां भी बारिश की संभावना है।