सकट चौथ के दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की जाती है। इस दिन खास तौर पर जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत किया जाता है। माघ मास की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाले इस व्रत के दिन दिन कुछ खास उपाय करने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है और समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
इस दिन गणेश जी के साथ सकट माता की आराधना करने से जीवन में आने वाली बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
- सकट चौथ के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हिंदू धर्म में किसी भी व्रत या शुभ अवसर पर काले रंग को वर्जित माना गया है।
- सकट चौथ पर चंद्र देव को अर्घ्य देने की परंपरा है। इस दौरान जल में चावल और दूध मिलाकर अर्घ्य देना शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि अर्घ्य का जल आपके पैरों पर न गिरे। इसे अशुभ माना जाता है।
- इसके अलावा सकट चौथ की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा घास अर्पित करना चाहिए।
- सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के सामने दो सुपारी और दो इलायची रखकर विधि-विधान से पूजा करें। मान्यता है कि इस उपाय से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है और रुके हुए कार्य पूरे होते हैं।
- सकट चौथ की पूजा करते समय लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर श्रीयंत्र स्थापित कर लें। इसके बाद उसके बीच में एक सुपारी रख दें। पूजा के बाद श्रीयंत्र और सुपारी को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
- चंद्रमा को अर्घ्य देते समय जल में लाल चंदन, पुष्प, कुश और अक्षत मिलाएं। इस उपाय को करने से घर-परिवार में सुख-शांति आती है।