यह व्रत पितृ पक्ष के दौरान अष्टमी तिथि के दिन पड़ता है. इस दिन श्राद्ध पक्ष में किसी भी शुभ कार्य को संपन्न करना शुभ माना जाता है. इस व्रत को करने से जीवन की समस्याओं का अंत होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
कैसे करें व्रत का उद्यापन?
महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन आखिरी दिन किया जाता है. सोलह दिन पूजन करने के बाद उद्यापन अवश्य करें. मां लक्ष्मी की पूजा करें, मां का प्रिय भोग बनाएं. इस भोग को सुहागिन महिलाओं को खिलाएं, उन्हें श्रृंगार का सामान भेंट करें. इस दिन 16 गांठ वाला धागा, जो आपने पूजा के दौरान अपने हाथ में बांधा था, उसे भी अंत में महालक्ष्मी के चरणों में रखने के बाद अपने हाथ में बांध सकते हैं.
मां लक्ष्मी का प्रिय भोग
गजलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है. इस दिन मालपुए का भोग लगाना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है. इस भोग को लगाने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
महालक्ष्मी व्रत का आखिरी दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा करने घर में धन और सुख-शांति बनी रहती है. महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन कुछ खास उपाय जरूर अपनाएं.
1.महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन को रात की पूजा के समय सुपारी और चांदी का सिक्का हाथ में लेकर ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा. इस मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर यह सुपारी और सिक्का अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है.
2.महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन देवी लक्ष्मी के मंत्र – ॐ महालक्ष्म्यै नमः या ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके साथ ही घर में एक छोटा हवन करें, जिसमें गाय के घी का इस्तेमाल करें. कहते हैं कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
3.महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन पूजा के समय लक्ष्मी जी को एक पलाश का फूल चढ़ाएं. बाद में इस फूल को एकाक्षी नारियल के साथ लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें. ऐसी मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी का वास घर में होता है और घर धन-धान्य बना रहता है.
4.महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन चावल की खीर बनाएं और सबसे पहले उसका भोग देवी लक्ष्मी को लगाएं. इसके बाद इसे 7 कन्याओं में बांटें. धार्मिक मान्यता है कि इससे नौकरी और कारोबार में आ रही परेशानियां दूर होती है. इस दिन लक्ष्मी माता को 11 पीली कौड़ियां जरूर चढ़ाएं.
